पत्रकार धीरेन्द्र कुमार गुप्ता पर भूमाफिया हँसीनुजमा अन्सारी व दस लोगो ने किया जान लेवा हमला 

पत्रकार धीरेन्द्र कुमार गुप्ता पर भूमाफिया हँसीनुजमा अन्सारी व दस लोगो ने किया जान लेवा हमला

 

कानपुर नगर/जूही थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूमाफिया हँसीनुजमा अंसारी व उसके गुर्गों ने शाम 5 बजे पत्रकार धीरेन्द्र गुप्ता पर जान लेवा हमला बोल दिया यह घटना तब हुई जब श्री गुप्ता पत्थर मार्किट स्थित अपनी दुकान पर बैठे हुए थे तभी भूमाफिया अपने आठ दस लोगो साथ आया और हमला बोल दिया इस दौरान भूमाफिया का भाई समसुल अन्सारी अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर लिए हुए था और कुछ के हाथ मे चाकू भी था हालाकि आस पास के दुकानदार व राहगीरों ने हमला करने युवकों को दौड़ा लिया भीड़ ने हमला करने आये मोटर साईकिल सवार की गाड़ी की चाभी निकाल ली पूरे घटना क्रम की जानकारी पीड़ित पत्रकार ने जूही थाने में लिख कर दिया है सरेशाम इस घटना से अगल बगल सनसनी फैल गई थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पत्रकार धीरेन्द्र गुप्ता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है घटना स्थल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जाँच कराई जा रही है जाँच के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया जाएगा और घटना को अंजाम देने वालो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

 

बौखलाहट में भूमाफिया ने दिया घटना को अन्जाम

 

भूमाफिया हासिनुजमा अन्सारी ने बाकरगंज में 40000 वर्ग गज सरकारी जमीन कब्जा कर रखी है जिसका खुलासा पत्रकार धीरेन्द्र गुप्ता ने किया था और अपने समाचार पत्र में श्रखला बद्ध भूमाफिया की द्वारा कब्जाई गई जमीन का खुलासा भी कर रहे थे व भूमाफिया के खिलाफ बाबूपुरवा थाने में दर्ज धारा 420 ,406 में पुलिस द्वारा चार्जशीट भी लगा दी गई है जिससे बौखलाए भूमाफिया ने घटना को अन्जाम दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें