
*पत्रकारों पे हो रहा अत्याचार देश का कहे जाने वाला चौथा स्तंभ क्यों नहीं सुरक्षित*
*मिश्रित रेलवे क्रॉसिंग के पास एक पत्रकार की बेरहमी से कुछ लोगों ने की पिटाई, सीतापुर जिला अस्पताल किया गया रेफर*
मिश्रिख /सीतापुर मनीष कुमार मौर्य पुत्र श्री ब्रजकिशोर मौर्य निवासी मोहल्ला रननूपुर वार्ड नंबर 2 मिश्रिख जिला सीतापुर का रहने वाला है। मिश्रिख कोतवाली को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि गंगापुर मोड़ से अपनी मोटरसाइकिल से वापस अपने घर आ रहा था कि रास्ते में रेलवे फाटक के पास मेडिकल स्टोर के सामने अचानक 5,6 लोग सामने से आए और गाड़ी रुकवाई और मारने लगे। प्रार्थी को कुछ समझ नहीं आया उसको क्यों मारा जा रहा है उनके पास एक तमंचा और कुछ लोगों के पास लोहे की जंजीर ,हाथ की बेल्ट से प्रहार कर प्रार्थी को घायल कर दिया। प्रार्थी वहीं बेहोश हो गया आसपास के कुछ लोगों ने प्रार्थी को मिश्रिख हॉस्पिटल लाया गया जहां हालत गंभीर होने पर सीतापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज चल रहा है। मुकदमा पंजीकृत कर के आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।