
शिक्षक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
बिसवां/ सीतापुर शिक्षक समाज का पथ प्रदर्शक है ।उसके द्वारा शैक्षिक उत्थान हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना होनी चाहिए जिससे उनका आत्मविश्वास जाग्रत हो और वह देश के कर्णधार बच्चों को मनोयोग से सवांर सके। ये उदगार खण्ड शिक्षा अधिकारी बिसवां शिवमंगल वर्मा ने जहांगीराबाद स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्पोजिट में आयोजित शिक्षक सम्मान समांरोह में व्यक्त किये । जूनियर शिक्षक संघ सीतापुर के जिलाध्यक्ष मुरारी लाल श्रीवास्तव ने कहा आज शिक्षकों को आत्ममंथन की आवश्यकता है। हम अपने कर्तव्य का पालन करें। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये बी ई ओ ने यू डायस आधार प्रमाणीकरण, अवस्थापना एवं अन्य शैक्षणिक योजनाओं की समीक्षा की । बैठक में फिर से प्रेरणा ज्ञानोत्सव के तहत शिक्षा चौपाल के आयोजन की रूपरेखा विस्तार से बतायी गयी । विद्यालयों में बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थिति पर भी चर्चा की गयी । इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 3 शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। जहांगीराबाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका बेबी फिरदौस , शिक्षक सतेन्द्र सिंह चौहान आई एच टी प्राथमिक विद्यालय पिपराखुर्द व कन्या कुमारी शिक्षा मित्र पूर्व माध्यमिक विद्यालय कम्पोजिट गोधनी सरैंय्या को आदर्श शिक्षक सम्मान खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिया गया। इस मौके पर जूनियर संघ के ब्लाक अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ल, महामंत्री इकबाल अंसारी, ब्लाक खेल शिक्षक जुनेद खान, जिला मंत्री असरार अहमद, शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष राज कुमार वर्मा ,मोहम्मद सलीम अंसारी, खलीक अहमद व मोहम्मद वसीम तथा कौशलेन्द्र श्रीवास्तव ए आर पी बिसवां, मनीष शर्मा, शिक्षिका अनुराधा, आरती,शिवांगी सिंह, तस्नीम फातिमा, पूनम,अंशिका सिंह,नसीम बेगम, प्रतिमा कुमारी, शिक्षक अल्केन्द सिंह,अरुण कुमार मौर्य, नरेन्द्र, फीरोज आलम, सहित न्याय पंचायत के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही । इस मौके पर बिसवां कम्पोजिट विद्यालय के बेनीपुर में जूनियर संघ के द्वारा शिक्षकों का पथ प्रदर्शन करने वाले बी ई ओ शिवमंगल वर्मा को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न देकर फूल मालाओं से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लाक बिसवां के जूनियर शिक्षक संघ के समस्त सदस्य उपस्थित रहे ।