
सुर्खियों में पिरकापुर का पंचायत भवन
पंचायत भवन के आसपास शराब के पउवों की भरमार
कोथावां/हरदोई_ब्लाक की ग्राम पंचायत पिरकापुर में पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन का निर्माण कराया गया था।इससे ग्राम पंचायत के लोगों को परिवार रजिस्टर नकल, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन सहित सरकारी योजनाओं के लिए लोगों को चक्कर न लगाना पड़े। इसके लिए लाखों खर्च कर ग्राम पंचायत में पंचायत भवन तैयार कर ग्राम सभा को हर सुविधा मुहैया कराने का आदेश जारी हुआ था लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी और पंचायत सहायक एक भी दिन सही से ग्राम सभा में बैठने को तैयार नहीं है जिससे ग्राम सभा के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों के बताए अनुसार ग्राम पंचायत में सहायक के पद पर तैनात मधू देवी महीनों से नदारद है उनके पति सुधीर कुमार कभी कभार पंचायत भवन पहुंचते हैं जो एक आधे घंटे में ही सारे कार्य निपटा कर चलते बनते हैं।तो कभी कभार शाम को कई लोगों के साथ पहुंचने के दौरान पंचायत घर के अंदर तो कभी मुख्य द्वार पर बैठकर आपस में शराब के जाम लड़ाते हैं। पूछे जाने पर सुधीर कुमार के अनुसार पंचायत भवन पर कोई चपरासी नहीं रहता है चारों तरफ से खुला एरिया होने के कारण कोई भी आकर ऐसा कृत्य करता होगा। मेरे द्वारा ऐसा कभी होता ही नहीं है।जबकि पंचायत भवन परिसर के बाहर चारों ओर शराब की खाली छोटी छोटी बोतलें खाली गिलास फटे पड़े दालमोठ के खाली रैपर यह गवाही देते हैं कि उन्हें जल्द ही किसी ने उपयोग किया हो। स्थानीय पत्रकार ने मामले को गंभीरता पूर्वक देखते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी राजा राम से जानकारी लेनी चाही तो वह दो मिनट बैठो कहकर गायब हो गए। घंटों इंतजार के पश्चात जब उन्हें फोन मिलाया गया तो उन्होंने फोन को उठाना भी मुनासिब नहीं समझा जिससे साफ प्रतीत होता है कि पंचायत सचिव की मिलीभगत से पंचायत में भ्रष्टाचार रूपी सारे कार्य फल फूल रहे हैं। वर्तमान प्रधान नन्हक्कू के कहे अनुसार उन्हें अब तक पंचायत सहायक द्वारा पंचायत भवन ना आने की कोई भी किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है जो उनकी गलती है पर पंचायत सहायक के पती द्वारा पंचायत भवन आकर रोज जरूरी कार्य किए जाते हैं।