
टोल प्लाजा पर हुई दुस्साहसिक घटना पर एसएसपी आगरा का एक्शन प्लान… एक से डेढ़ माह में खनन माफिया के नेटवर्क का होगा खात्मा
आगरा ताज नगरी आगरा में एनएच 3 सैयां टोल प्लाजा पर खनन माफ़ियाओ की दुस्साहसिक घटना का वीडियो जमकर वायरल हुआ। जिसमें विपक्षी दलों ने सूबे की सरकार पर चौतरफा हमला किया। घटना से आगरा पुलिस पर भी दवाब आ गया है जिसके लिए एसएसपी आगरा ने कड़ा एक्शन प्लान तैयार किया है।
रविवार सुबह करीब पांच बजे धौलपुर राजस्थान की ओर से चंबल सैंड से भरे करीब दो दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली थाना सैंया क्षेत्र में एनएच 3 पर पाथ वे लिमिटेड कंपनी के लगे टोल टैक्स के बैरियर को तोड़ते हुए धड़ा धड़ निकल गए। जिसमें टोल कर्मी भी बाल बाल बचे। पूरी घटना का वीडियो टोल टैक्स पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसकी खबर मीडिया की सुर्खी बनने के साथ साथ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। मामले को देखकर राजनैतिक दलों ने भी बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार की चुटकी लेते हुए कहकर जमकर निशाना साधा। जिससे पार्टी के साथ साथ आगरा पुलिस की कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगने लगा। जिससे मामले में एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने खनन माफिया के नेटवर्क को तोड़ने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार करने में जुट गए है।
एक से डेढ़ महीने में खनन माफिया का नेटवर्क नेस्तनाबूत होगा
मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने बताया है कि अभी कुछ दिनों पहले आगरा पुलिस की चौतरफा कार्रवाई में अवैध खनन से संबंधित 51 वाहनों को सीज किया गया था। जिसमें कुछ में मामले पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज के भी मुकदमे दर्ज किए गए थे जिससे खनन माफियाओं में खलबली मची हुई थी। उन्हें निकलने का मौका नहीं मिल पा रहा था इसलिए उन्होंने इस प्रकार से संगठित होकर टोल टैक्स से ट्रैक्टर ट्राली निकाली है। अधिकतर लोग धौलपुर राजस्थान के है जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है। सभी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी और सभी की संपत्ति सीज करने की कार्रवाई भी होगी।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने घटना का किया ट्वीट
खबर मीडिया की सुर्खी बनने के साथ साथ वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। मामले को देखकर सपा के मुखिया पूर्व सीएम ने बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार की चुटकी लेते हुए कहकर जमकर निशाना साधा।