कैबिनेट मंत्री द्वारा आगरा कालेज, आगरा में प्रानुशासक कक्ष एवं सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का लोकार्पण किया

कैबिनेट मंत्री द्वारा आगरा कालेज, आगरा में प्रानुशासक कक्ष एवं सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का लोकार्पण किया

 

 

 

 

आगरा बुधवार को कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय द्वारा आगरा कालेज, आगरा में प्रानुशासक कक्ष एवं सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष का उद्घाटन/लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर कालेज प्रशासन द्वारा कालेज हित के लिये अपना मांग पत्र सौपा गया, जिसमें मा0 मंत्री जी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही शासन द्वारा इस पर कार्यवाही की जायेगी।

उक्त के पश्चात् मा0 मंत्री जी ने कालेज के सभागार में माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम में आगरा पत्रिका ‘वाणी‘ पुस्तक का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं, उनका दर्जा सर्वोच्च है। उन्होंने कहा कि सभी के द्वारा पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कार्य को संपादित कर अपने स्कूल, कॉलेज व समाज को आगे ले जाने में अपनी भूमिका का निर्वहन किया जाए। शिक्षक को अपने शिष्यों की बेसिक नींव मजबूत करनी चाहिए, जिससे नींव पर भव्य इमारत का निर्माण किया जा सकें। शिक्षक वह मूर्तिकारक है, जो पत्थर को तरासकर पूज्यनीय योग्य बना देता है। शिक्षक के बिना शिष्य केवल पत्थर ही बना रहता है, जो केवल निर्माण में काम आता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को भी शिक्षा प्राप्त कर स्वरोजगार अपनाकर रोजगार प्रदान करने वाला बनना चाहिए। शिक्षको एवं छात्रों को राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। शासन के माध्यम से दो करोड़ छात्रों को लैपटाप व टैबलेट वितरित कर आधुनिक बनाने का कार्य किया जा रहा है तथा स्मार्ट क्लासेस की भी व्यवस्था की जा रही है तथा सरकार द्वारा नयी शिक्षा निति का गठन किया जा रहा है। जिसमें शिक्षा को रोजगार, तकनीक एवं संस्कार से जोड़ा जा रहा है।

उक्त अवसर पर उच्च शिक्षा परिषद उपाध्यक्ष मुकुल चतुर्वेदी, कालेज प्राचार्य प्रो0 अनुराग शुक्ल, पूर्व प्राचार्य प्रो0 नरेन्द्र सिंह यादव एवं प्रो0 मोअज्जम अली खॉन सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें