महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री ने पोषण माह-2022 की रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री ने पोषण माह-2022 की रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 

 

सम्भव अभियान के दौरान चिन्हित बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाकर किया जाय

-श्रीमती बेबी रानी मौर्य

 

 

 

आगरा सोमवार को प्रदेश के समस्त जनपदों में एक सितम्बर से तीस सितम्बर, 2022 तक पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग तथा अन्य संबधित विभागों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य द्वारा जनपद आगरा में आगरा कालेज, आगरा से सुभाष पार्क तक पोषण माह-2022 के शुभारम्भ हेतु निकाली गयी रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती मौर्य ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह मा0 प्रधानमंत्री जी के विजन “सुपोषण भारत“ (कुपोषण मुक्त भारत) को पूर्ण करने हेतु आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी विभाग पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें। साथ ही साथ इस माह में अभियान के अन्तर्गत संचालित होने वाली गतिविधियों को आम जनमानस तक पहुंचायें, जिससे उन्हें इसका लाभ मिल सकें। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि सम्भव अभियान के दौरान चिन्हित बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण अभियान चलाकर किया जाय। बच्चों तथा किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली, मल्टी विटामिन एवं आयरन सीरप का वितरण किया जाये, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो सके। ग्राम स्तर पर पोषण पंचायतों को आयोजन कर समुदाय में पोषण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाये, ताकि कुपोषण को दूर किया जा सके। पोषण माह में जिले एवं ब्लाक स्तर पर पोषण कार्यशाला का आयोजन कर स्थानीय प्रतिनिधियों को जागरूक किया जाये ।

उक्त रैली में संयुक्त मजिस्ट्रेट डा0 पूजा गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी आदीश मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी शमासाबाद, एत्मादपुर, आगरा शहर की समस्त मुख्य सेविकायें, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा कार्यकत्री एवं किशोरी बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें