
बैंक ऑफ इंडिया ने 117वें
स्थापना दिवस पर बांटे 117 पौधे
आगरा बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दहतोरा गांव स्थित सर्व हितकारी स्कूल में बैंक के 117वें स्थापना दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मंत्री डॉ. सुनील राजपूत रहे। डॉ. राजपूत और बैंक मैनेजर सहित समस्त स्टाफ ने 117 वृक्ष के पौधे और स्कूली बच्चों को प्रोत्साहन सामग्री वितरित की गई। बैंक के मैनेजर सचिन वर्मा ने बताया कि 117वें स्थापना दिवस पर हम लगातार कमायावी की ओर बढ़े चले जा रहे हैं। ग्राहकों के लिए हमारी बैंक तत्पर समस्याओं व सुविधाओं देने के लिए बैंक के कर्मचारी द्वारा तुरन्त निदान कराके ग्राहकों को खुश किया जाता है, जिससे खाताधारकों का हमारी बैंक पर अटूट विश्वास कायम है। उन्होंने बताया कि बेहतर सेवा प्रदान करने से हमारी की उपलब्धियों में चार चांद लग रहे हैं। मैनेजर सचिन वर्मा ने बताया सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सुकन्या समृद्धि योजना में बालिकाओं के खाते विष्णु जनसेवा कैंन्द्र के बैंक ऑफ इंडिया के बीसी प्वाईट के सहयोग से खुलवाए। इस अवसर पर सत्येन्द्र सिंह, कुशल आर्य, संजय, प्राचार्य अशोक शर्मा, चौoमुकेश बाबू, शिवम मौजूद रहे।