
निरहन के विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्य कर रहा मनमानी
मिश्रित/ सीतापुर विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत निरहन की महिला ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी ने तहसील के सम्पूर्ण समांधान दिवस में समांधान दिवस अधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में मध्यान भोजन की जिम्मेदारी उनकी व प्रधानाचार्य की है । उक्त विद्यालय के उपस्थित पंजिका में 174 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं । परन्तु विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज मिश्रा व्दारा मध्यान भोजन रजिस्टर पर मात्र 107 104 व 105 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति प्रतिदिन दिखाई जा रही हैं । प्रधान ने जब उपस्थिति पंजिका व मध्यान भोजन रजिस्टर से मिलान किया । तो इस जालसाजी की जानकारी हुई । जिससे पीड़िता को प्रत्येक मांह हानि उठानी पड़ रही है । पीड़िता ने जब वक्त प्रधानाचार्य से कहा ऐसा करते क्यों करते हो । तो प्रधानाचार्य ने पीड़िता से कहा कि प्रति मांह 5000 रुपए हमें सुबिधा शुल्क के रूप में दिया करो तो हम छात्र छात्राओं को सही से अंकित करें । अन्यथा हम सही अंकित नहीं करेगें । आप मेरे बिरुध्द कहीं भी सिकायत कर सकती है ।