ग्राम सरसंई का सरकारी ट्यूवेल खंडहर में तब्दील 

ग्राम सरसंई का सरकारी ट्यूवेल खंडहर में तब्दील

 

 

 

मिश्रित/ सीतापुर विद्युत उपकेन्द्र मिश्रित में तैनात एसडीओ व जेई की मनमानी के चलते ग्राम पंचायत सरसंई में बना सरकारी विद्युत ट्यूवेल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ कर रह गया है । इस सरकारी ट्यूबवेल पर वर्षों से तैनात ट्यूबवेल आपरेटर की ग्रामीण सकल तक नही पहचानते है । इस ट्यूबवेल पर तैनात दशकों से तैनात आपरेटर फ्री की सैलरी ले रहा है । जब कि ट्यूबवेल आपरेटर को खुद नही पता कि यह सरकारी ट्यूबवेल गांव सरसंई में कहां पर मौजूद है । वर्षों से साफ सफाई न होने के कारण वहां पर झाड़-झंखाड़ खड़ी हो गई है । इस ट्यूबवेल की इमारत खंडहर में तब्दील हो गई है । विद्युत विभाग के एसडीओ व जेई ने इस ट्यूबवेल का ट्रांसफार्मर भी उठाकर कहीं दूसरी जगह लगवा दिया है । अन्य सामग्री भी गायब हो गई है । खिड़की ,दरवाजा , तार रात्रि के अधेरे में चोर चुरा ले गए है । तमांम जन सिकायतों के बावजूद भी विद्युत विभाग के अधिकारी गहरी नींद में सो रहे है । जब कि किसानों की फसले बिना सिंचाई के सूख रही है । इस बार बरसात भी कम हुई है । किसानों के मंसूबो पर पानी फेरा जा रहा है । यहां के किसानों ने जिलाधिकारी सहित प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए इस सरकारी ट्यूबवेल को सही कराए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: