
नसे में धुत दरोगा और सिपाहियों ने पीड़ित महिला के घर में कर घुस की तोड़ फोड़
संवाददाता गौरव सिंह
मिश्रित सीतापुर / कोतवाली मिश्रित के ग्राम महावीरपुर निवासिनी गुड्डी देवी पत्नी मूलचंद ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि दिनांक 1 सितंबर की रात समय लग भग 12:30 बजे थाना पिसावां के कुतुबनगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह नशे की हालत में धुत होकर अन्य चार सिपाहियों के साथ अपनी प्राइवेट गाड़ी यूपी 16 ए एम 8999 से उसके घर पर आ धमके । और दरवाजा खटखटाया पीड़िता की पुत्री नीलम ने जैसे ही दरवाजा खोला तो उसका हाथ पकड़ कर अंदर खींच लिया और जाति सूचक गंदी गंदी गालियां देते हुए कहा कि अनूप कहां है । जब पीड़िता की पुत्री ने विरोध किया और पूछा कि अनूप का अपराध क्या है । और उसे इतनी रात में आप पकड़ने क्यों आए हैं । इस बात पर दरोगा और सिपाही आग बबूला हो गए । घर का सामान इधर-उधर फेंक कर तोड़ फोड़ करने लगे । पीड़िता की पुत्री ने नशेड़ी दरोगा और सिपाहियों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया । जिस पर वह अपना मुंह छिपाकर धमकी देते हुए कहा कि अगर कहीं इस बात की शिकायत की तो तुम्हारे पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेज दूंगा । सुबह होते ही पीड़िता के पुत्र अनूप ने थाना मिश्रित , रामकोट , मछरेहटा आदि में अपने विरुद्ध कोई तहरीर व मुकदमा पंजीकृत होने की सूचना ली । परंतु कहीं कोई सूचना नहीं मिली । पीड़िता की जानकारी में उसके पुत्र के विरुद्ध कोई भी मुकदमा पंजीकृत नहीं है । इस लिए पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक को मांमले का शिकायती पत्र देकर नशेड़ी दरोगा सहित सहयोगी सिपाहियों के विरुद्ध जांच कराकर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है ।