
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली की व्यवस्था एवं तैयारियों हेतु वर्चुअल रूप से बैठक का आयोजन किया
आगरा। सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली की व्यवस्था एवं तैयारियों हेतु वर्चुअल रूप से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय सेना के निदेशक, भर्ती आगरा केंद्र कर्नल सुदेश ने बताया कि आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज, कीठम आगरा में बीस सितंबर 2022 से दस अक्टूबर 2022 तक अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 1.75 लाख युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इस आयोजन में 12 जनपदों के युवा भाग लेंगे। इस हेतु बैठक में जिलाधिकारी ने व्यवस्था से संबंधित सभी विभागों को भारतीय सेना के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर भर्ती संबंधित समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने भर्ती हेतु ग्राउंड का समतलीकरण एवं साफ-सफाई कराने को जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया, ग्राउंड की बैरिकेडिंग, फैंसिंग, बाउंड्रीबॉल की फैंसिंग लोकनिर्माण विभाग, सीएमओ द्वारा मेडिकल कैंप व एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। नगर-निगम द्वारा दस मोबाइल टॉयलेट व स्वच्छता की व्यवस्था, जलकल विभाग द्वारा पेयजल व्यवस्था की जाएगी। अग्निशामक, संचार व्यवस्था, ट्रैफिक, यातायात, विद्युत व्यवस्था इत्यादि संबंधी उत्तरदायित्व संबंधित विभागों को जिलाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किए तथा निर्देश दिए की उक्त विभाग ससमय अपने कार्य संबंधित तैयारी पूर्ण करें। उन्होंने बैठक में बताया कि संख्या की दृष्टि से ये बड़ी भर्ती है, इसलिए व्यवस्थाओं हेतु सभी संबंधित विभाग रैली स्थल पर जाकर मुआयना कर तैयारी सुनिश्चित करें एवं इस हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त कर कार्य को संपन्न करायें। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी, रेडिओ सेट, ड्रोन द्वारा पुलिस व्यवस्था संभालेगी, ट्रैफिक के लिए अलग से प्लान बनाया जाएगा, जिससे की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से बनी रहे। बैठक के अन्त में भर्ती रैली की तैयारी को एक पीपीटी प्रेजेंटेशन किया गया।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी, अपर जिलाधिकारी (नगर) अंजनी कुमार सिंह एवं जिलापंचायत राज अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।