ब्लाक के मीटिंग हाल में रोजगार सेवकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण । 

ब्लाक के मीटिंग हाल में रोजगार सेवकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण ।

सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट

 

सीतापुर / प्रदेश शासन के निर्देशानुसार विकासखंड मिश्रित के मीटिंग हाल में ग्राम रोजगार सेवकों को दिनांक 24 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जिसमें एपीओ मनरेगा प्रवीण सिंह ने बताया है । कि रोजगार सेवक को अब अपनी अपनी ग्राम पंचायत में एमआईएस फीडिंग का कार्य स्वयं करना होगा । इसके लिए सभी रोजगार सेवकों को आईडी पासवर्ड दिया जा रहा है । जिसमें मास्टर रोल ग्राम पंचायत पर ही निकालने का कार्य सभी रोजगार सेवक स्वयं करेंगे । मनरेगा कार्य करने वाले ग्रामीणों के मांग पत्र सीधे ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सेवक स्वीकार कर उन्हें कार्य देगे । प्रशिक्षण के दौरान लेखाकार जितेंद्र ने ग्राम पंचायत ढल्लिया , सहादत नगर , बरमी के मनरेगा मजदूरों के मांग पत्र व मास्टर रोजगार सेवकों की आइडी से निकलवाकर प्रशिक्षण दिया । और कहा कि सभी रोजगार सेवक अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में आईडी पासवर्ड डालकर मास्टर रोल ग्राम पंचायत स्तर पर ही जारी करेंगे । इस संबंध में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया है । कि ब्लाक में कुल 51 रोजगार सेवक है । अब तक 17 रोजगार सेवकों का लागिन पासवर्ड जारी किया जा चुका है । शेष सभी के आईडी पासवर्ड 30 अगस्त तक जारी कर दिए जाएगे । 1 सितम्बर से सभी कार्य ग्राम पंचायत स्तर पर ही सम्पन्न कराए जाएगे । इस मौके पर रोजगार सेवक अमित कश्यप , राजाराम , शिव शर्मा , शिव सागर , अमित रामप्रकाश , नीलम , सगुना देवी , कुलदीप मिश्र , आदि सहित सभी रोजगार सेवक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें