
सीतापुर जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय सीतापुर के प्रांगण में दिनांक 24.08.2022 को प्रातः 10.00 बजे एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस वर्क, ब्लाक हेड, सुपरवाइजर, डाटा इन्ट्री, टेक्नीशियन आदि पदों हेतु प्रतिभाग किया जाना है। जिसमें हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, आई0टी0आई0 उत्तीर्ण अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य हो, का चयन वेतनमान 10000 से 15500 तक के पदों पर किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समसत मूल शैक्षिक प्रमाण पत्र एवं एक फोटो सहित उक्त तिथि को रोजगार मेले में प्रतिभाग करें तथा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में जिला सेवायेाजन कार्यालय सीतापुर से सम्पर्क कर सकते है। तद्दिनांकित को युवाओं की कॅरियर काउन्सिलिंग की सुविधा भी उलब्ध रहेगाी। इसके लिए आने जाने हेतु कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।