कृषकगण योजना का लाभ लेने हेतु उद्यान विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करें

*कृषकगण योजना का लाभ लेने हेतु उद्यान विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करें*

सीतापुर जिला उद्यान अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद सीतापुर में उद्यान विभाग के अधीन संचालित “पर ड्राप मोर क्राप”-माइक्रोइरीगेशन योजनान्तर्गत ड्रिप/स्प्रिंकलर हेतु बागवानी एवं कृषि फसलों में 1770हे0 के भौतिक लक्ष्यों का आवंटन किया गया है। जिसमें ड्रिप/मिनी स्प्रिंकलर में लघु एवं सीमान्त कृषकों को 90प्रतिशत अनुदान व अन्य कृषकों को 80प्रतिशत अनुदान और पोर्टेबुल स्प्रिंकलर एवं लार्ज वाल्यूम रेनगन हेतु लघु एवं सीमान्त कृषको को 75प्रतिशत एवं अन्य कृषकों का 65प्रतिशत तक अनुदान देय है। ड्रिप का उपयोग बागवानी फसलों, गन्ना, सब्जियों आदि में कारगर साबित होता है, जबकि स्प्रिंकलर का प्रयोग बागवानी, कृषि फसलों, सब्जियों एवं औषधीय फसलों में कारगर साबित होता है। इन विधियों का प्रयोग करने से 70प्रतिशत तक पानी की बचत एवं 30प्रतिशत तक लागत में कमी आती है। उन्होंने कहा कि इच्छुक कृषक योजना का लाभ लेने हेतु उद्यान विभाग की वेबसाइट dbt.uphorticulture.in पर आवश्यक प्रपत्रों (खसरा/खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, मोबाईल नम्बर) के साथ ससमय पंजीकरण करा सकते हैं। योजना में कृषकों को लाभ प्रथम आवक-प्रथम पावक के आधार पर दिया जायेगा। योजना से सम्बन्धित अधिक जानकारी हेतु कृषक भाई कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, राजकीय पौधशाला परिसर-स्वरूपनगर, सीतापुर में किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: