इन क्षेत्र में होगी भारी वर्षा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मानसून के दूसरे दौर की बारिश अब लोगों के लिए जानलेवा साबित होने लगी है। देश के पांच राज्यों से तबाही की खबर सामने आ रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, ओडिशा और झारखंड में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन कई लोगों की मौत हुई हैं।इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है।

 

इस बीच विज्ञान विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिमी छत्तीसगढ़, इससे सटे पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण पूर्व यूपी पर गहरा दबाव कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल गया है।आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हुए निम्न दबाव के क्षेत्र का असर मध्य और पूर्वी भारत में दिखना शुरू हो गया है, जिसके कारण मौसम में बदलाव हुआ है और बीते दो दिन कहीं हल्की कहीं भारी वर्षा की संभावना है। बताया जा रहा है कि राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में निम्न दबाव के क्षेत्र का प्रभाव दिखेगा।

 

मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड में गरज के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के कई बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली भी गिर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: