
बरेली. यूपी के बरेली जिले में इन दिनों बदमाशों का बोलबाला है. बदमाशों ने रविवार को मीरगंज थाना क्षेत्र के परोरा गांव में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर एक युवक से 8 लाख रुपए लूट लिए और विरोध करने पर उसकी हत्याकर शव को पेड़ से लटका दिया.पुलिस चौकी के नजदीक हुई वारदात के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे है. घटना के बाद एसएसपी और एसपी देहात ने घटना स्थल का निरीक्षण कर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश. इसके अलावा इज्जतनगर क्षेत्र में भी एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है, जिसको लेकर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
पेड़ से लटका शव, छानबीन करती पुलिस और रोते बिलखते परिजनों की तस्वीरें ये बताने के लिए काफी हैं कि बरेली में पुलिस का इकबाल खत्म होता जा रहा है. दरअसल, मीरगंज थाना क्षेत्र के अनुबिस पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर एक बाग है, जहां पेड़ से लटका हुआ एक शव मिला. मृतक के हाथ पैर भी बंधे हुए थे, परिजनो का आरोप है कि किसी ने हत्या करने के बाद उसके शव को पेड़ से लटका दिया.