
कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारत में ईंधन की कीमत तय करती है। यूपी के प्रमुख शहरों आगरा, मेरठ, बरेली और प्रयागराज में डीजल-पेट्रोल के दामों में थोड़ी तेजी आई है। वहीं वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर शहरों में कमी आई है। वहीं कानपुर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 20 अगस्त शनिवार को रेट में कुछ बढ़त हुई है। आइए जानते हैं यूपी के शहरों में आज पेट्रोल, डीजल के दाम।लखनऊ में शनिवार को पेट्रोल 96.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 96.89 और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो आगरा में पेट्रोल 96.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.46 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर है।
कानपुर में शनिवार को पेट्रोल 96.27 रुपये और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। यहीं, गोरखपुर में पेट्रोल 96.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.99 रुपये प्रति लीटर है। इनके अलावा बरेली में पेट्रोल 96.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल 97.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.64 रुपये प्रति लीटर है।