
पैसों पर विकी रामपुर मथुरा की पुलिस गांव में आकर पीट-पीटकर किया लोगों का बुरा हाल
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर थाना रामपुर मथुरा में पुलिस की देखने को मिली दबंगाई
वीडियो बनाते हैं हुए मीडिया वालों का छीन कर तोड़ा मोबाइल व उनसे की हाथापाई जहां पर योगी आदित्यनाथ पत्रकारों पर हमला करने व दबंगाई दिखाने वालों को सजा देने की बात करती है तो वही रामपुर मथुरा की पुलिस पैसों पर बिक कर और दारू के नशे में मीडिया से की अभद्रता अब देखना यह है की योगी सरकार व शासन प्रशासन क्या करता है
थाना रामपुर मथुरा थाना ASO पूरे स्टाफ सहित दबंगई दिखाते हुए दो मोबाइल को तोड़फोड़ कर महिला व बच्चों पर डंडे व लातो घुसों से शराब के नशे में कि लोगों की पिटाई वह उसमें महिलाओं को भी अभद्र अभद्र गाली देते हुए उनको भी मारा जबकि औरतों को सिर्फ महिला कांस्टेबल ही ऐसा कर सकती है
परंतु विपक्ष पार्टी से पैसा लेकर के रामपुर मथुरा पुलिस अपनी दबंगई दिखाते हुए लेडीज और बच्चों को गंदी गंदी गालियां देते हुए घसीटते हुए घर में घुस घुस कर व खदेड़ खदेड़ कर मारा
वाह रे शासन-प्रशासन के दबंगाई अब तो शासन प्रशासन से विश्वास ही हट गया जैसा कि आज रामपुर मथुरा की पुलिस मैं लोगों के साथ किया अभद्र व्यवहार वह लोगों को घर में घुस घुस कर पीटा
अब देखना यह है कि जहां योगी सरकार बड़े-बड़े वादे बड़े-बड़े दावे करती थी कि हमारे सरकार में गुंडाराज भ्रष्टाचार दबंगाई काले कारनामे नहीं होंगे वहीं पर रामपुर मथुरा की पुलिस पैसों पर बिक करके गरीबों के घर में घुस घुस कर मारती है अब शासन प्रशासन व उच्च अधिकारी इस पर क्या एक्शन लेते हैं
यदि आज शासन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देगा तो कल हर थाने की पुलिस पैसा लेकर के गरीब लोगों को पीटती रहेगी और गरीब जनता पिटती रहेगी वाह रे शासन प्रशासन