अन्य देशो की तरफ से रूस पर लगाए जा रहे प्रतिबंध

यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान चला रहे रूस पर लगातार प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, प्रतिबंधों का दायरा बढ़ाया जा रहा है। अब ब्रिटेन ने कहा है कि रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर करने का विकल्प भी हमारे पास है।

यूक्रेन पर हमले के चलते पश्चिमी देशों की ओर से लगातार प्रतिबंधों का सामना कर रहे रूस को जल्द ही एक और बड़ा झटका लग सकता है। ब्रिटेन ने कहा है कि रूस को लेकर हमारे सामने विकल्पों में उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से बाहर करना भी है।

इससे पहले ब्रिटेन यह एलान भी कर चुका है कि वह रूस से संबंधित किसी भी जहाज को अपने बंदरगाहों पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं देगा। वहीं, एक दिन पहले यानी सोमवार को ब्रिटेन ने कहा था कि रूसी ध्वज वाले किसी भी जहाज को प्रवेश नहीं दिया जाए।

रूस ने कहा है कि पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से रूस का यूक्रेन को लेकर रुख बदलने वाला नहीं है। उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस के इस हमले को निर्विवाद रूप से आतंकवाद करार दिया है और उसकी सैन्य कार्रवाई को एक युद्ध अपराध बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें