
खास खबर: महंगाई से आम आदमी बेहाल है. हर दिन जरूरत की चीजों के दाम बढ़ रहे हैं लेकिन एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत पर 1 अगस्त 2022 को आम आदमी को राहत मिली है. दरअसल कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 किलोग्राम) की कीमत में आज कटौती की गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की वेबसाइट पर जारी लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज 36 रुपये कम कर दिए गए हैं इसी के साथ मुंबई शहर में भी आज एलपीजी सिलेंडर 36 रुपये सस्ता हो गया है.