
बेगूसराय: जिले में भाई-बहन के प्यार की एक अद्भुत कहानी सामने आई है. भाई की मौत का सदमा बहन बर्दास्त नहीं कर सकी और उसकी मौत के तीन घंटे बाद बहन ने भी दम तोड़ दिया. तीन घंटे के अंदर ही एक ही घर से दो अर्थी उठने पर लोग अपने आंसू नही रोक पाए.
बारो उत्तरी पंचायत की वार्ड संख्या- 5 के फूलो चौक निवासी श्रीनारायण शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. इस घटना में श्रीनारायण शर्मा के बेटे और बेटी की आकस्मिक मौत के बाद पूरे गांव में मातमी माहौल है. पहले भाई की अर्थी निकली. उसके तीन घंटे बाद ही दूसरी मौत ने गांव वालों को भी हिलाकर रख दिया. एक-एक कर दो अर्थियों से उठने से गांव वाले भी रो पड़े.