
समय से नही आते शिक्षक छात्रों का भविष्य हो रहा अंधकारमय
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / बिकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत भिखनापुर में स्थित प्रथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक शिक्षिकाऐं समय से नही आते है । विद्यालय के बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है । आज सुबह 8 बज कर 15 मिनट पर ग्राम पंचायत भिखना में स्थित प्राथमिक विद्यालय की पड़ताल की गई । विद्यालय के गेट में ताला बंद था । विद्यालय में पंजीकृत छात्र गेट के बाहर खड़े होकर विद्यालय खुलने का इंतजार कर रहे थे । परन्तु शिक्षक नही आए थे । अपने बच्चे को विद्यालय छोडने आए महोलिया गांव निवासी राकेश यादव का कहना है । कि विद्यालय में तैनात शिक्षक प्रति दिन 9 बजे के बाद ही आते है । और 12 . 30 बजे विद्यालय बंद करके वापस चले जाते है । विद्यालय खुलने के बाद शिक्षक एमडीएम आदि कार्यों में ब्यस्त हो जाते है । प्रार्थना और योगाभ्यास कुछ भी नही कराया जाता है । शिक्षण कार्य पूरी तरह से प्रभावित चल रहा है ।