
महर्षि दधीचि मंदिर में विराजमान महादेव का जिला ने किया रुद्राभिषेक
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / चल रहे श्रावण मांस में आज जिला जज सीतापुर कुलदीप कुमार व झारखंड में जिला जज धर्म पत्नी के साथ महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर कस्बा मिश्रित के महर्षि दधीचि मंदिर में विराजमान उप ज्योंतिर्लिंग दधीचेश्वर नाथ महादेव का विधि विधान से रुद्राअभिषेक किया । इस अवसर पर दधीचि मंदिर के पुजारी राहुल शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के यह कार्यक्रम सम्पन्न कराते हुए दधीचि मंदिर व दधीचेश्वर महादेव की महिमा का महत्व बताया ।