सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, पूरी डिटेल यहां करें चेक

दिल्‍ली: केंद्र सरकार कई छोटी बचत योजनाएं चलाती हैं. इन योजनाओं में देश के बहुत से लोग पैसा निवेश करते हैं क्‍योंकि इनमें जहां पैसा सुरक्षित रहता है वहीं रिटर्न भी अच्‍छा मिलता है.छोटी बचत योजनाएं उन लोगों के लिए बहुत उपयोगी हैं जो थोड़ा- थोड़ा पैसे निवेश करके भविष्‍य के लिए अच्‍छा-खासा फंड बनाना चाहते हैं.ये ऐसे लोग होते हैं जो एकमुश्‍त रकम निवेश नहीं कर सकते. अगर आप भी अपनी बेटी की शादी या उच्‍च शिक्षा के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको सुकन्‍या समृद्धि योजना में निवेश करना चाहिए.

सुकन्‍या समृद्धि योजना की ब्‍याज दरें बैंक एफडी से ज्‍यादा हैं और इसमें अन्‍य छोटी बचत योजनाओं के मुकाबले बेहतर रिटर्न मिलता है. एसएसवाई में फिलहाल 7.6 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. सरकार ने इस योजना में कई अहम बदलाव किए हैं.सुकन्‍या समृद्धि योजना में अभी तक दो बेटियों के अकाउंट पर ही आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्‍स छूट का फायदा मिलता था. तीसरी बेटी होने की स्थिति में टैक्स छूट नहीं मिलती थी. लेकिन अब नियमों में बदलाव करके तीसरी बेटी के खाते पर भी टैक्‍स छूट का ऐलान सरकार ने किया है. अगर एक बेटी के बाद दो जुड़वां बेटियां होती हैं तो उन दोनों के लिए भी अकाउंट खुलवा सकते हैं. मतलब एक साथ तीन बेटियों के नाम पैसा जमा किया जा सकता है और उस पर टैक्‍स छूट का दावा किया जा सकता है;

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: