
क्रिकेट: टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज खेल रही है.शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया है. वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 जुलाई बुधवार को त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन मैदान पर शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस टीम इंडिया के पास इस मुकाबले को जीतकर इतिहास बनाने का सुनहरा मौका है.
शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. टीम इंडिया सीरीज का आखिरी मुकाबला भी जीतकर वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप करना चाहेगी. टीम इंडिया वेस्टइंडीज दोनों टीमें साल 1983 से द्वीपक्षीय सीरीज खेल रही हैं.