
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के लिए रात्रि भोज की मेजबानी की. इस खास मौके पर केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य, विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.इस विदाई समारोह में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल हुईं. कोविंद का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो रहा है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस फेयरवेड डिनर के लिए काफी भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर कई पद्म पुरस्कार विजेताओं सहित सहित देश के सभी हिस्सों से कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. एक सूत्र ने कहा कि यह रात्रिभोज बहुत ही शानदार था. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल के सदस्य कार्यक्रम में मौजूद थे.