
क्रिकेट: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी है. इग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के अलावा टी20 और वनडे सीरीज में भी इस दिग्गज खिलाड़ी का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा. बहरहाल, इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतक लगा चुके विराट कोहली लगातार पूर्व क्रिकेटरों के निशाने पर हैं, लेकिन इस बीच पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ ने विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है.पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ ने कहा कि विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं, लेकिन लोग जिस तरह से इस खिलाड़ी के बारे में लगातार बात कर रहे हैं, उससे दबाव और बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि जब हम विराट कोहली के रिकार्ड को देखते हैं, तो इस बात में कोई दो राय नहीं कि वह आज के समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 10 सालों में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया है.