
CRICKET: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (17 जुलाई) मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. पहले मुकाबले में जहां भारत ने एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी.वहीं दूसरे मैच में अंग्रेजों ने भी पलटवार करते हुए रोहित ब्रिगेड को पराजित किया था. अब टीम इंडिया इस निर्णायक मैच में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.इंग्लैंड और भारत के बीच अबतक 105 एकदिवसीय मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने 44 और भारत ने 56 मौकों पर जीत हासिल की है. वही दो मैच टाई में समाप्त हुए और तीन का कोई नतीजा नहीं निकला. इंग्लिश जमीं पर दोनों टीमों के बीच 44 मैच हुए हैं जिसमें जिसमें मेजबान टीम ने 23 और भारत ने 17 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि एक मैच टाई में समाप्त हुआ और तीन मुकाबले बेनतीजा रहे.