
यूपी: पीलीभीत जिले में दावत ए इस्लामी को लेकर एबीपी गंगा ने प्रधानमंत्री आवास योजना में संचालित हो रहे हैं मदरसे को लेकर खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद अब अपर जिलाधिकारी राम सिंह गौतम ने आवास योजना के तहत बने तीन मकानों को लेकर कार्रवाई की बात कही है. आपको बता दें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन तीन मकानों को युसूफ, नरगिस और छोटी को आवंटित किया गया था, लेकिन इन मकानों में अब मदरसा संचालन कर मुस्लिम दीनी तालीम दी जा रही थी. जांच एजेंसियों द्वारा इसके खुलासे के बाद अब इस पर कार्रवाई की बात की जा रही है. तीनों मकानों के मालिक यूसुफ, नरगिस और छोटी एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. यह भी बताया जा रहा है कि ये मकान परिवार ने फर्जी दस्तावेज लगाकर हासिल किये थे.जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकान में कोई कमर्शियल काम नहीं हो सकता. फिर यह स्कूल कैसे चल रहा था इसको लेकर ऑडियो में जांच कर खुलासा कर दिया है. जांच में यह भी सामने आया है कि तालीम किसी पाकिस्तानी संगठन द्वारा जी जा रही थी.