
सुर्य पूजा: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रह को सरकारी नौकरी, पद-प्रतिष्ठा, मान-सम्मान का कारक माना जाता है. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य की स्थिति प्रबल होती है. ऐसे लोगों की कुंडली में सरकारी नौकरी के योग बनते हैं.वैसे तो ज्योतिष विज्ञान में कुंडली में सूर्य ग्रह को मजबूत करने के लिए बहुत से उपाय बताए गए हैं. इनमें आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ सबसे कारगर उपाय है. माना जाता है कि आदित्य ह्रदय स्तोत्र का नियमित पाठ करने से अप्रत्याशित लाभ मिलता है. खासकर रविवार के दिन इस उपाय को जरूर करना चाहिए. ऐसा करने से ना सिर्फ आपकी कुंडली में सरकारी नौकरी के योग बनेंगे बल्कि, लंबी उम्र, धन प्राप्ति, प्रसन्नता, आत्मविश्वास सभी काम में सफलता मिलेगी.आदित्य हृदय स्तोत्र सूर्य देव से संबंधित है. इस स्तोत्र का पाठ सूर्य देव को प्रसन्न करने उनकी कृपा पाने के लिए किया जाता है. आदित्य हृदय स्तोत्र का उल्लेख रामायण में वाल्मीकि जी द्वारा किया गया है जिसके अनुसार इस स्तोत्र को ऋषि अगस्त्य ने भगवान श्री राम को रावण पर विजय प्राप्त करने के लिए दिया था.