
डाल मियां भारत फाउंडेशन ने आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों को वितरित किया स्वच्छता किट
श्रवण कुमार
मिश्रित सीतापुर / डालमिया भारत फाउंडेशन चीनी मिल जवाहरपुर द्वारा ग्राम पंचायतों में ब्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखते हुए आज ग्राम पंचायत ढल्लिया से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती ऊषा , कोहरावां से रेशमा सिंह , मोहरावां उर्मिला को सेनेटरी , नैपविन , वेंडिग मशीन आदि सहित स्वच्छता किट बितरित की । इस अवसर पर मुख्य सेविका अनीता सिंह , रानी मिश्रा , गीता आदि उपस्थित रहीं ।