
यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सावन के पहले दिन गोरखपुर वासियों को मानसरोवर मंदिर और रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण के बाद धार्मिक और परम्परा के संवाहक धरोहर की सौगात देने जा रहेगोरखपुर के गोरखनाथ ओवरब्रिज के समीप स्थित आस्था और परंपरा को सम्मान देते हुए सीएम योगी के मार्गदर्शन में मानसरोवर शिव मंदिर और मंदिर के पास स्थित रामलीला मैदान अंधियारी बाग का पर्यटन विकास कराया गया है हैं. गुरुवार को वे सुबह 10 बजे गोरखपुर के मानसरोवर शिव मंदिर और रामलीला मैदान की सौंदर्यीकरण का कार्य का लोकार्पण करेंगे. मानसरोवर शिव मंदिर को संवारने में 6.01 करोड़ रुपये और रामलीला मैदान को संवारने में 1.64 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोगों को संबोधित भी करेंगे.