
श्रीलंका संकट: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में मची राजनीतिक उथल-फुथल के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर फरार हो गए हैं.
न्यूज़ एजेंसी ने एपी ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है कि राजपक्षे मालदीव चले गए हैं. इमिग्रेशन सूत्रों के मुताबिक राजपक्षे, उनकी पत्नी और दो अंगरक्षक एंटोनोव -32 सैन्य विमान में सवार चार यात्रियों में शामिल थे, जिन्होंने श्रीलंका के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. माले में एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि मालदीव पहुंचने पर उन्हें पुलिस सुरक्षा के तहत एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया.
राष्ट्रपति के रूप में, राजपक्षे को गिरफ्तारी से छूट प्राप्त है, और माना जा रहा है कि हिरासत में लिए जाने की संभावना से बचने के लिए वह देश छोड़कर चले गए हैं.