
नवागत खंडविकास अधिकारी का प्रधान संघ ने किया स्वागत
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / विकासखंड मिश्रित से खंडविकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह का स्थानांतरण होने के बाद आज मंगलवार को नवागत खंडविकास अधिकारी विकास कुमार सिंह ने खंडविकास कार्यालय मिश्रित का कार्य भार ग्रहण कर लिया है । उनके प्रथम आगमन पर प्रधान संघ अध्यक्ष अनुराग मिश्रा पवन पतौजा के नेत्रत्व में कई प्रधानों ने उन्हें माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देते सम्मानित किया है । इस अवसर पर प्रधान संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ।