
राजस्थान: राजस्थान में फिर से चाकूबाजी का मामला सामने आया है। यहां एक किराना दुकान के मालिक की हत्या कर दी गई है। आपसी विवाद के चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया।राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मंगरूप थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को एक किराना दुकान के मालिक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।थाना प्रभारी मोती लाल ने बताया कि 35 वर्षीय संजय सोमानी और राहुल रैगर कार से पास के एक स्थान जा रहे थे। सोमानी कार खुद चला रहे थे और राहुल बगल वाली सीट पर बैठे थे। जब कार कस्बे से बाहर की ओर बढ़ी तो राहुल ने संजय को पीछे से चाकू मार दिया।
उन्होंने बताया कि सोमानी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि राहुल कुछ समय पहले संजय सोमानी की किराने की दुकान पर काम करता था। दोनों के बीच लेन देन को लेकर कोई विवाद हो सकता है लेकिन वास्तविक कारणों का पता आरोपी को गिरफ्तार के बाद चल सकेगा।