
दिल्ली: आर्थिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में हालात बिगड़ते जा रहे हैं. शनिवार को प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास में घुस गए थे. जबकि प्रोटेस्ट कर रहे लोगों के एक समूह ने प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के निजी आवास में आग लगा दी थी.इसी बीच चीन ने अपने लोगों को साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा न लें. दरअसल, चीन ने श्रीलंका में अरबों डॉलर का निवेश किया है.कोलंबो में चीनी दूतावास ने एक नोटिस जारी किया, जिसमें श्रीलंका में चीनी नागरिकों को स्थानीय कानूनों और नियमों का पालन करने के लिए कहा गया. स्थानीय मीडिया के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि नोटिस में चीनी नागरिकों से किसी भी विरोध प्रदर्शन में भाग नहीं लेने की चेतावनी दी गई है.