मा0 प्रेक्षक (व्यय) महोली, हरगांव, लहरपुर का रात में औचक निरीक्ष


सीतापुर दिनांक 20 फरवरी 2022 (सू0वि0) मा0 प्रेक्षक (व्यय) रतन कुमार मातुर द्वारा रात में विधानसभा क्षेत्र लहरपुर में विभिन्न स्थानों पर नियुक्ति उड़न दस्ता व स्टेटिक टीम का औचक निरीक्षण कर टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही का परीक्षण किया। महोदय द्वारा पहले लहरपुर बिसवां रोड पर स्थिति चेकिंग बिन्दु अकबरपुर का निरीक्षण किया गया, वहां पर तैनात उड़नदस्ता की टीम तैनात पायी गयी तत्पश्चात रायपुर चेकिंग बिन्दु एवं मेंहदीपुर केन्द्र का निरीक्षण किया गया। रायपुर चेकिंग केन्द्र पर कई वाहनों की अपने समक्ष चेकिंग करायी गयी। सभी मजिस्ट्रेट को सतर्क रहने एवं सघन चेकिंग के निर्देश दिये गये। रात 12 बजे से 2.30 तक किये गये औचक निरीक्षण से तैनात टीमों में काफी सक्रियता पायी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें