उमस भरी गर्मी से आज मिल सकती है राहत, जाने आज के मौसम का हाल

मौसम अपडेट: इस कड़ी में शुक्रवार को भी गर्मी के तेवर तल्ख रहे। दिनभर सूरज ने आंखे तरेरे रखी और तेज धूप ने गर्मी का सितम बढ़ाया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार रात तक मौसम करवट ले सकता है। इसका असर रविवार को भी तेज बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है। विभाग ने 10 जुलाई के लिए यलो अलर्ट जारी करते हुए तेज बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान सामान्य से दो अधिक 39 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक अधिक 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह से ही सूरज के कड़े तेवर रहे और लोगों का उमस भरी गर्मी से बुरा हाल रहा। मौसम विभाग ने एक दिन पहले कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन किसी भी मानक केंद्र पर बारिश नहीं दर्ज की गई।मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून की सक्रियता के कारण शनिवार को देर रात तक मौसम करवट ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: