
वास्तु शास्त्र का जीवन में काफी महत्व होता है. अगर हम वास्तु को जीवन में अपनाते हैं तो जीवन सुगम बनता है और बुरी शक्तियों से निजात मिलती है. अगर हम वास्तु के नियमो को नहीं मानते हैं तो जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसका असर पूरे परिवार पर पड़ता है. ऐसे में अगर हम वास्तु को ध्यान में रखते हुए घर पर मछली का जोड़ा लटकाना शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार घर मेंमछली के जोड़े को पूर्व दिशा या उत्तर दिशा या पूर्व और उत्तर के मध्य की दिशा में ही टांगे.घर में मछली के जोड़े को टांगने से पूरे परिवार का भाग्योदय होता है और आय में वृद्धि होती है.