
दबंगो व्दारा तालाब की भूमि पर कराए जा रहे अवैध निर्माण पर नही हो रही कार्यवाही
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / जवाहरपुर चीनी मिल जाने वाली रोड पर ग्राम पंचायत अर्थाना के तालाब की भूमि श्रेणी 6 की खसरा संख्या 224 /2 को पाट कर दबंगों व्दारा अवैध निर्माण कार्य कराया जा रहा है । ग्राम प्रधान ने उपजिलाधिकारी मिश्रित को एक शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई थी । उपजिलाधिकारी ने लेखपाल के नेतृत्व में एक कमेटी गठित करके जांच कराने की बात कही थी । परंतु एक हप्ता बीत जाने के बाद भी लेखपाल और कानूनगो मौके पर नहीं गए है । जिससे दबंग भूमाफिया के हौसले काफी बुवंद है । वह बराबर अवैध निर्माण कार्य को अंजाम दे रहे है ।