
बिहार: बिहार के गोपालगंज से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां के एक शिक्षक की सऊदी अरब में अचानक मौत हो गई. उनके निधन की खबर जैसे ही बिहार स्थित उनके परिजनों को मिली तो यहां कोहराम मच गया.हर तरफ से रोने-बिलखने की आवाज आने लगी. उनकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. वहीं, शिक्षक को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. उनके मासूम बेटे ने उनका अंतिम संस्कार किया.जानकारी के अनुसार, सऊदी अरब में जिस शिक्षक का निधन हुआ है, उनकी पहचान मोहम्मद अरसेदुल्लाह के तौर पर की गई है. वह गोपालगंज के कुचायकोट प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय (चकहसना) में पदस्थ थे. बताया जाता है कि अरसेदुल्लाह गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए सऊदी अरब गए हुए थे. वहीं अचानक से उन्हें हार्ट अटैक आया और वह चल बसे. सऊदी अरब में उनके रिश्तेदार रहते हैं. वह उन्हीं के पास गए थे. सऊदी अरब में बीते 26 जून को उन्हें हार्ट अटैक आया था और उनका निधन हो गया था.