
क्रिकेट: पिछले करीब 10 महीनों से जिस मैच का सबसे ज्यादा इंतजार हो रहा था, वह खत्म हो गया है. उस अंदाज में नहीं, जिसकी भारतीय क्रिकेट टीम और इसके फैंस ने उम्मीद और ख्वाहिश की थी.इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से आगे रहकर भी भारतीय टीम सीरीज जीतने में नाकाम रही. एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भारत की जोरदार धुनाई कर 378रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल किया और जीत दर्ज की. इस तरह पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह को ऐतिहासिक शुरुआत का मौका नहीं मिल पाया. खुद सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्टार तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया की बैटिंग को हार की वजह बताया और कहा कि भारत ने पहले तीन दिनों के दबदबे को आसानी से गंवा दिया.भारतीय टीम ने इस मैच के पहले सेशन में खराब शुरुआत के बावजूद पहली पारी में 416 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में शानदार शतक जमाए थे. फिर भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को सिर्फ 284 रनों पर समेट दिया था और 132 रनों की लीड हासिल की थी.