
BIHAR: बिहार में कोरोना अब फिर एकबार पांव पसारने लगा है. राजधानी पटना के बाद भागलपुर में कोरोना के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या अब एक हजार के पार जा चुकी है. वहीं भागलपुर में सक्रिय मरीजों की संख्या 75 से अधिक है. भागलपुर में एक के बाद एक करके दो मरीजों की मौत भी कोरोना संक्रमण से अबतक हो चुकी है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर है. वहीं रविवार को पटना में भी एक कोरोना मरीज की मौत से हड़कंप है.इससे पहले बीते सोमवार को यानी 27 जून को कोसी-पूर्व बिहार में कोरोना से पहली मौत हुई थी. मुंगेर के बरियारपुर निवासी 50 वर्षीय अधेड़ मरीज की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी थी. मरीज भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में इलाजरत थे. इस साल कोरोना संक्रमण से कोसी-पूर्व बिहार में ये कोविड से मौत का पहला मामला था. मरीज पहले से टीबी की बीमारी से ग्रसित थे.भागलपुर में रविवार को जांच रिपोर्ट के अनुसार, 43 लोग संक्रमित पाए गये. चुकि इनमें 12 लोग दूसरे जिले से आकर जांच कराने वालों में थे, इसलिए जिले में नये मरीज 31 बताये जा रहे हैं. फिर एक डॉक्टर अपने बेटे समेत संक्रमित हुए.