
अंतरराष्ट्रीय: नजारा तब भयंकर हो गया जब रूसी मिसाइलों ने खेल के मैदानों को भी अपने निशाने पर लेना शुरू कर दिया. इस तरह का ताजा मामला यूक्रेन के दक्षिणी शहर माइकोलीव के फुटबॉल स्टेडियम का है, जो मिसाइल के हमले से बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिखा.
सेंट्रल सिटी फुटबॉल स्टेडियम को रूसी मिसाइलों ने निशाना बीते मंगलवार को ही बनाया था, जिसकी तस्वीरें अब वायरल हैं. रूस ने उस रोज 8 मिसाइल यूक्रेन पर दागे, जिसमें 3 को तो यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम ने ध्वस्त कर दिया. लेकिन 5 अपने टारगेट को हिट करने में कामयाब रहीं.
सेंट्रल सिटी स्टेडियम के जिस एरिया में मिसाइल गिरी वहां 15 मीटर चौड़ा और 5 मीटर गहरा गड्ढा हो गया. इसमें किसी के हताहत होने की खबर तो नहीं है लेकिन इसे लेकर लोगों में काफी रोष है.