
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है. इसी के मद्देनजर हैदराबाद में इसी हफ्ते भाजपा की राष्ट्र कार्यकारिणी की बैठक होगी.
इस बैठक में आम चुनाव से जुड़े चार अहम कामों की मुख्य रूप से समीक्षा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, इन चार अहम कामों में ‘मोदी की टोली’ कमिटी द्वारा प्रधानमंत्री के नेतृत्व में होने वाले चुनावी प्रचार का खाका खींचना, Modi@20′ किताब के संदेश को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित करना,
ऐसी 70 सीटों पर ध्यान केंद्रित करना जहां भाजपा को कभी जीत हासिल नहीं हुई और पिछले चुनावों में बीजेपी के लिए बुरा प्रदर्शन करने वाले करीब 76 हजार चुनाव बूथों पर ध्यान देना शामिल है.
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने ‘2024 के चुनावों को लेकर पार्टी पूरी तरह सक्रिय है और इसकी दिशा राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में साफ हो जाएगी. हमें पूरा विश्वास है कि गरीबों के लिए चलाई गई विकास कार्यों और कल्याणकारी योजनाओं की वजह से नरेन्द्र मोदी सरकार को एक बार फिर से बड़ा जनादेश हासिल होगा.