
उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर से एक दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले एक दर्जी की उसकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी गई है.
बता दें कि उदयपुर में ये वीभत्स घटना मालदास स्ट्रीट इलाके में हुई. दर्जी पर धारदार हथियार से हमला किया गया. मृतक ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे.
गौरतलब है कि हत्या की जानकारी मिलने के बाद विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया. लोकल लोगों ने भी इस बर्बरता पूर्ण घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस वक्त तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है.