ग्राम प्रधान व सिकरेटरी ने मिलकर गलत तरीके से मनरेगा का पैसा का किया बन्दरबाट

संवादाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर
सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगो के विकाश को लेकर कई योजना चला कर लाखो रुपए खर्च कर रही है वही दूसरी ओर सीतापुर जनपद विकास खण्ड पहला के प्रधानों और अधिकारियों की मिलीभगत से विकाश खंड पहला में आज भी कई गांव मूलभूत से सुविधा का घोर अभाव है जिसकी प्रमाणिकता मोहम्मद कला गांव में देखने को मिल रही है यहाँ के ग्रामीण आवास व शौचालय जैसी सुविधा को लेकर तरस रहे है बजबजाती नालिया जगह जगह लगे कूड़े के ढेर गांव बदहाली को बयां कर रहे है ग्रामीणों में संक्रमण फैलने की आशंका बनी हुई है ।ग्राम पंचायत के ग्राम सदस्यों ने ग्राम प्रधान सुशीला गौतम व ग्राम विकाश अधिकारी रामकिशोर वर्मा द्वारा गलत तरीके से मनरेगा व राज्य वित्त का पैसा निकालने के संबंध में जिला अधिकारी को एक प्रार्थना पत्र दिया ।प्रार्थना पत्र में बताया गया ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कला में गलत तरीके से पंचायत समितियो का गठन कर लिया गया था।जिसकी सूचना हम सब सदस्यों को नही दी गयी थी जिसका शिकायती प्रार्थना पत्र सब सदस्य द्वारा खंड विकाश अधिकारी पहला को IGRS के माध्यम से फि गयी थी जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई जिसके सापेक्ष प्रधान व ग्राम विकाश अधिकारी के हौसले बुलंद है ।बिना कार्य कराए व फर्जी बिल बाउचर लगा कर धन का बंदर बाट कर लिया गया है पंचायत समितियों से हम लोगो को अलग रखा गया है जिसे मनमानी तरीके से पैसा निकालने का कार्य प्रधान द्वारा किया जा रहा है ।मनरेगा में संतलिकरण तालाब खुदाई व सड़क की पटरी मरम्मत का कार्य बिना कराये धन निकाला ज रहा है मनरेगा से टीन शेड आदि बने दिखाए गए गई परंतु बने ही नही तालाब खुदाई बार बार एक ही तालाब की खुदाई दिखा कर धन का बंदर बाट किया जा रहा है सिलोखर का नाम बदल कर पलटा तालाब के नाम से धन निकाल कर बंदर बाट कर लिया गया है रेवती के घर से रामपाल के खेत तक पटरी मरम्मत कार्य ,रामसरन के घर से खलगावँ के मोड़ तक पटरी मरम्मत कार्य कागजो पर दर्शाया गया है परंतु धरातल पर कोई कार्य नही हुआ है । कुछ लोगो ने प्रार्थना पत्र दिया है जो कि इस प्रकार कमलेश कुमार शिवदुलारी राहुल कुमार राहुल रावत धनी राम कमलेश्वरी आदि लोगो ने प्रार्थना पत्र दिया है देखते है इनको न्याय मिलता है या नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: