अपना दल (एस) द्वारा मनाई गई छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती

*अपना दल (एस) द्वारा मनाई गई छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती*

 

बाँदा छत्रपति शाहूजी महाराज की 149 वी जयंती पटेल सेवा संस्थान बाँदा में आयोजित की गई, इस कार्यक्रम में शाहूजी के आदर्शों पर चलने का आहवान किया गया । इस अवसर पर अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता / प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंच ठाकुर शिवकुमार सोलंकी बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच नफीस खान व संचालन प्रदेश महासचिव बौद्धिक मंच कृष्णेन्द्र पटेल ने किया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ठाकुर शिवकुमार सोलंकी ने छत्रपति शाहूजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शाहूजी महाराज ने वंचिता के दर्द को महसूस करते हुए उन्हें शिक्षा में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया था। उन्होने 22 दलित छात्रावास बनवाये। श्री ठाकुर सोलंकी ने कहा कि उन्होंने दलित समाज के भीम राव अम्बेडकर की सहायता कर विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजा। हमें छत्रपति शाहूजी, महाराज सरदार वल्लभभाई पटेल एवं पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल के विचारधारा पर काम करना चाहिए।

अपना दल एस के प्रदेश महासचिव बौध्दिक मंच कृष्णेन्द्र पटेल ने कहा की छत्रपति शाहूजी महाराज ने राजा होते हुए भी दलितों और उच्च वर्ग के बीच का अंतर खत्म किया। उन्होंने महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले ने सत्य शोधक समाज नामक एक संस्था गठित कर शाहूजी महाराज को उसका संरक्षक बनाया था। वही अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल ने कहा कि शाहूजी महाराज ने अनेक सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह पर रोक, अंतर्जातीय विवाह एवं विधवा विवाह को बढ़ावा आदि महत्वपूर्ण कार्य किये थे। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रामनरेश पटेल , कुबेर पटेल प्रदेश महासचिव सहकारिता मंच , एड. दिनेश सिंह पटेल ,अनिल राजपूत जिलाध्यक्ष युवा मंच , ठाकुर रामप्रभात सिंह , रज्जन मंसूरी , अर्चना पटेल , विद्याभूषण पटेल , संदीप गुप्ता प्रदेश सचिव व्यापार मंच, नफीस खान प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच , कौशलेन्द्र साहू , एड. जावेद खां, डॉ शेरशाह मंसूरी, रसीद शेख मंसूरी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: