लखनऊ(ब्युरो) उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमाल खान का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। लखनऊ के बटलर पैलेस कॉलोनी में रहने वाले खान लंबे समय से टीवी पत्रकारिता में थे। उन्होंने लखनऊ स्थिति अपने आवास में अंतिम सांस ली। वे लंबे अरसे से एनडीटीवी के लिए लखनऊ में रिपोर्टिंग कर रहे थे। उनके निधन पर उप्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुये विनम्र श्रद्धांजलि दी है।यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी ने पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताया है वही प्रदेश सचिव रमेशशंकर पाण्डेय ने अपने शोक सन्देश मे चौथे स्तम्भ की बडी क्षति बताया है।प्रदेश सचिव लक्ष्मीकान्त पाठक ने श्री कमाल खान के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुये अश्रुपूरित
श्रद्धांजलि दी है। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो मे यूनियन के प्रदेश सचिव भूपेंद्र मणि त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता शशिकांत पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष एल के तिवारी, मण्डल महामंत्री राकेश कश्यप , समेत तमाम यूनियन पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है